(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां – खीरी नगर पालिका परिषद पलिया कलां के अध्यक्ष के.बी.गुप्ता ने संपूर्णानगर में हुई घटना में पीड़िता की माँ से मिलकर शोक व्यक्त करते हुये सांत्वना दी व पीड़िता की माँ को न्याय दिलाने के लिये हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने हेतु उनके द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर सहयोग किये जाने की बात कही गयी। इस दौरान पालिका सभासद पवित्र प्रकाश, आशुतोष शुक्ला, मनोज गुप्ता, सुरेश गुप्ता पूर्व सभासद, मोतीलाल गुप्ता पूर्व सभासद, संपूर्णानगर के पूर्व मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत सूरी, शिवकुमार गुप्ता, अर्पित शुक्ला आदि मौजूद रहे।