

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)दिनांक 11 मई 2025 को 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी मिर्चिया द्वारा कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशानुसार भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु एक संयुक्त गश्त का संचालन किया गया । इस गश्त में नेपाल की एपीएफ (Armed Police Force) तथा भारतीय वन विभाग की टीमों ने समन्वित रूप से भाग लिया । संयुक्त गश्त का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण, आपसी समन्वय को मजबूत करना तथा सीमा सुरक्षा के प्रति दोनों देशों की प्रतिबद्धता को दर्शाना था । गश्त के दौरान दोनों पक्षों ने संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया और आपसी सूचनाओं का आदान-प्रदान किया । कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी ने बताया कि इस प्रकार की संयुक्त गश्तें सीमा क्षेत्र में पारस्परिक विश्वास एवं सहयोग को बढ़ावा देती हैं और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने में अत्यंत सहायक होती हैं । गश्त के दौरान सीमा क्षेत्र में किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई, जिससे यह संकेत मिलता है कि दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता एवं सक्रियता प्रभावशाली रूप से कार्य कर रही है ।
