(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) मोहम्मदी तहसील के ग्राम मूड़ा ग़ालिबमें बिना एसएमएस के चल रही हार्वेस्टर मशीन को उप जिलाधिकारी मोहम्मदी डॉक्टर अवनीश कुमार ने सीज करके रेहरिया चौकी पर खड़ा करा दिया है ।यह कंपाइन मशीन तहसील मोहम्मदी के
शकील निवासी पिपरिया कप्तान बतायी गया है। यह जानकारी उप जिला अधिकारी मोहम्मदी डॉक्टर अवनीश कुमार ने दी।