(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 26 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा से निपटने के लिए लखनऊ में आपदा मित्र प्रशिक्षण के लिए तीसरे चरण में खीरी से 35 युवा रवाना हुए। जिनको डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने रवाना किया। इस दौरान डीएम ने युवाओं से मेहनत के साथ प्रशिक्षण ग्रहण करने और जनपद का नाम रोशन करने का आहवान किया है। राज्य आपदा मोचन बल के विशेषज्ञ आपदा मित्रों को प्रशिक्षण देंगे।
गुरुवार को खीरी कलक्ट्रेट से आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा से निपटने के लिए लखनऊ में आपदा मित्र प्रशिक्षण के लिए युवाओं की एक बस लखनऊ के लिए रवाना हुई। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सभी युवा लखनऊ में 12 दिन का प्रशिक्षण लेंगे। जिसमें आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह परियोजना नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी गृह मंत्रालय के द्वारा चलाई जा रही है। जिसमें युवा आपदा मित्रों को आपदा से निपटने के लिए लखनऊ में 12 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताते चलें कि अब तक दो चरणों में जिले के 465 आपदा मित्र प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। इस दौरान अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसडीएम विधेश, राजीव निगम आदि मौजूद रहे।