(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) श्री रामलीला दशहरा मेला मैदान पलिया में आज 25 अक्टूबर बुधवार को सांय काल 6:00 बजे रावण पुतले का दहन किया गया । वैसे विजयदशमी का पर्व 24 अक्टूबर को ही था पर कुछ विद्वानों के अनुसार मंगलवार को रावण का दहन नहीं होना चाहिए। इसलिए आज बुधवार को रावण का दहन संपन्न हुआ।
आज रावण को आग को समर्पित के करके संदेश दिया गया है की बुराई पर अच्छाई है की जीत ,अधर्म पर धर्म की जीत अन्याय पर न्याय की जीत है। रामलीला प्रबंध समिति पलिया द्वारा सुविख्यात श्री काशी आदर्श रामलीला मंडल रायबरेली उत्तर प्रदेश द्वारा मंचन का सुंदर कार्यक्रम किया गया। भारी दर्शकों के बीच मंचन करते हुए राम और रावण का युद्ध का मंचन किया गया और राम के एक बाण से ही रावण के पुतले को आग लग गई और वह धू धू करके जलने लगा । इस अवसर पर रामलीला कमेटी की प्रबंध समिति के अध्यक्ष चौधरी तेजपाल सिंह कार्यवाहक मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय कोषाध्यक्ष रमेश चंद्रगुप्त राजेश भारती तथा नगर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे ।प्रशासनिक व्यवस्था में कहीं पर कोई गड़बड़ी न हो शांति बनी रहे। उप जिलाधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह तहसीलदार पलिया आरती यादव पुलिस क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रमोद कुमार मिश्रा व अन्य पुलिस बल रावण दहन से पहले ही उपस्थित रहा। कहीं पर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और रावण दहन का कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। रामलीला मैदान में विभिन्न प्रकार के आकर्षक विक्रम रात्रि 8:00 बजे से संपन्न होते रहेंगे इसमें इसमें आज 25 अक्टूबर को भोजपुरी लोकगीत कार्यक्रम श्री रामपाल निषाद एंड पार्टी लखनऊ द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है कल 26 अक्टूबर 2023 को रात्रि में अवधी पूर्वी कहरवा लोक नृत्य व संगीत ,शीतला प्रसाद अवधी लोक समूह समिति अयोध्या के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।