(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)रोटरी क्लब भीरा ने आज एक बार फिर रोटेरियन सुभाष गोयल के सहयोग से एक गरीब कन्या का विवाह हिंदू रीतिरिवाज के साथ आचार्य प्रशांत शास्त्री द्वारा कराया गया जिसमे वर वधू को घरेलू जरूरत की सामग्री साज सज्जा का सामान भी दिया गया। जैसा कि विदित है रोटरी क्लब हमेशा जरूरतमंद लोगों के दुख सुख में साथ निभाता आया है आज फिर क्लब ने पुनीत कार्य करके समाज को संदेश दिया कि सहयोग से सब कुछ संभव है । नव विवाहित वर वधू को सभी भीरा वासियों और कार्यकर्ताओं द्वारा आशीर्वाद प्राप्त हुआ। सहयोग करने वाले सभी लोगों का बहुत बहुत आभार। इस पुनीत मौके पर सुभाष गोयल सपरिवार , रोटरी क्लब अध्यक्ष रो बृजेंद्र जैन, रो अमित पाल ,रो राहुल खन्ना , रो ध्रुव राज सिंह, रो सुमित वर्मा, रो शहीद अली , रो अनुज गोयल, रो अंकित अग्रवाल, मंजेश सिंह , राजेंद्र सिंह , सज्जन सिंह व अन्य लोग मौजूद रहें और पूर्ण रूप से कार्य में समर्पित रहे। यह कार्य रोटरी क्लब भीरा द्वारा निरंतर संचालित रहेगा।
सभी सहयोगियों का बहुत बहुत आभार व बधाई।