(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-(खीरी)दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया खीरी के अन्तर्गत पर्यटन सत्र 2024-25 को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु नेचर गाइडो के चयन के सम्बन्ध में पूर्व प्रस्तावित परीक्षा का आयोजन आज दिनांक 20.10.2024 को प्रातः 9.30 बजे दुधवा रोड स्थित “द इण्डियन एकेडमी स्कूल पलिया में कराया गया। इस परीक्षा / टेस्ट में स्थानीय परीक्षार्थियों के साथ-साथ दूर-दराज से आये 216 परीक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, आयोजित परीक्षा को सफलतापूर्वक पूर्ण कराया गया।उक्त टेस्ट/परीक्षा के दौरान डॉ० रंगाराजू टी०, उपनिदेशक, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया खीरी धर्मेन्द्र द्विवेदी, वन्य जीव प्रतिपालक, किशनपुर, महावीर सिंह, वन्य जीव प्रतिपालक, दुधवा, अयूब खाँ, क्षेत्रीय वन अधिकारी, किशनपुर, राम कुमार प्रथम, क्षेत्रीय वन अधिकारी, सोबरन लाल, क्षेत्रीय वन अधिकारी, सुरेन्द्र कुमार, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, चन्दन मिश्रा, विश्व प्रकृति निधि-भारत द्वारा निरीक्षण किया गया, उनके अतिरिक्त अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा भी नेचर गाइड टेस्ट/परीक्षा को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया गया। उक्त टेस्ट / परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने में “द इण्डियन एकेडमी स्कूल प्रबन्धन द्वारा अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। दुधवा पार्क प्रशासन “द इण्डियन एकेडमी स्कूल” प्रबन्धन का सदैव आभारी रहेगा। इसी क्रम में यह भी अवगत कराना है कि गाइडों के टेस्ट / परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु समिति का गठन किया गया है। समिति अतिशीघ्र उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। जिसके पश्चात् चयनित नेचर गाइड़ों की सूचना को पृथक से अवगत कराया जायेगा। डॉ० रंगाराजू टी०, उपनिदेशक, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी द्वारा नेचर गाइडों के टेस्ट / परीक्षा कार्यक्रम को सफल बनाने वाले धर्मेन्द्र द्विवेदी, वन्य जीव प्रतिपालक, किशनपुर, श्री महावीर सिंह, वन्य जीव प्रतिपालक, दुधवा, अयूब खॉ, क्षेत्रीय वन अधिकारी, किशनपुर, राम कुमार प्रथम, क्षेत्रीय वन अधिकारी, सोबरन लाल, क्षेत्रीय वन अधिकारी, सुरेन्द्र कुमार, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, चन्दन मिश्रा, विश्व प्रकृति निधि-भारत व “द इण्डियन एकेडमी स्कूल” प्रबन्धन व अन्य स्टाफ को धन्यवाद व्यक्त किया गया। यह जानकारी उपनिदेशक दुधवा टाइगर रिजर्व डॉक्टर रंगा राजू टी ने दी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *