पलियाकलां-( खीरी)मैलानी- बिछिया रेल खड पर पर्यटकों को दुधवा के जंगलों की सैर कराने के लिए एसी टूरिस्ट कोच तैयार हो गया है। यह शनिवार और रविवार को पर्यटकों को दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों की सैर कराएगा।पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेलवे ने तीन साल पहले मैलानी-नानपारा खंड के मैलानी- बिछिया के बीच दो एसी टूरिस्ट कोच चलाने शुरू किए थे। शुरू में तो पर्यटक मिले, लेकिन धीरे-धीरे क पर्यटकों की संख्या में कमी होने पर इनका संचालन बंद कर कोच यहीं को यार्ड में खड़े कर दिए गए।पर्यटकों को लुभाने के लिए रेलवे ने एक बार फिर दो के बजाय एक ही टूरिस्ट कोच चलाने का फैसला लिया है। यह द्विसाप्ताहिक मैलानी-बिछिया पैसेंजर में जुड़कर 19 अक्टूबर से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार और रविवार को यहां से बिछिया जाएगा और उसी दिन वापस मैलानी आएगा।बिजली विभाग के संबंधित कर्मियों के मुताबिक, कोच के एसी और पॉवर कार को दुरुस्त कर दिया गया है।
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)