(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)बड़े दुःख का समाचार है आज हर्ष गुप्ता (21वर्ष) पुत्र अनिल गुप्ता ऑटो मोबाइल निवासी मोहल्ला अहिरान प्रथम जो ईश्वर चन्द्र गुप्ता का पौत्र था। बरेली में एक्सीडेंट में निधन हो गया । हर्ष ने पलिया के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से इंटर पास किया था और बरेली में रहकर तैयारी कर रहा । आज अपने दोस्तों के साथ कार से बरेली में जा रहा था वहीं ट्रैक्टर ट्राली ने कार को टक्कर मार दी वहां पर हर्ष की मौत हो गयी। उसके दोस्त भी घायल हो गये। हर्ष की मौत की खबर सुनकर सभी लोग दुख से भर गये।