(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां (खीरी) बलदेव वैदिक विद्यालय इंटर कॉलेज में सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई । वह भारत के उपराष्ट्रपति एवं राष्ट्रपति भी रहे उन्होंने 40 वर्ष तक शिक्षा की सेवा की है। उनका जन्म 5 सितंबर 1888 में हुआ था इसलिए 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। विद्यालयमे सर्व प्रथम प्रबंधक राजेश भारतीय एवं प्रधानाचार्य डोरी लाल जी ने राष्ट्रपति रहे डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर माल्य अर्पण कर पूजा अर्चना की और उनके जीवन और शिक्षा से प्रेरणा लेने के लिए संदेश दिया। इसके बाद प्रबंधक राजेश भारतीय ने सर्व प्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री डोरी लाल को माला पहनाकर व इस स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया वह तुरंत ही यहां से सम्मानित होने के बाद जिला लखीमपुर में जिले में शिक्षकों के समारोह में चले गए वहां पर उन्हें डीएम और एस पी ने स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया । बलदेव वैदिक कॉलेज सम्मान समारोह में सम्मानित किए गए शिक्षकों में मनीष सहगल आर पी वर्मा अमित शुक्ला नफीस अहमद अंसारी तेज सिंह यादव अनूप सिंह रोशन लाल श्रीकान्त शर्मा अंकुर , प्रशांत मिश्रा ,अर्पित गंगवार , जे के मौर्य , रूपेंद्र चक्रवर्ती , सबर अहमद , हरि गोविंद,प्रदीप राज ,रेहान , अजीत वर्मा , आशीष जायसवाल , दया शंकर राजेश कुमार ,आशुतोष सिंह राहुल वर्मा , कपिल, श्रीमती सोनी देवी ,श्रीमती चुनमुन, श्रीमती रजनी रावत, कुमारी मनीषा राना रामदीन पीटीआई गोरखनाथ,आदि इसके अतिरिक्त सेवानिवृत शिक्षकों में श्यामलाल रावत, आरसी शुक्ला सहित अनेक शिक्षकों को सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश ‘सुमन’ (कवि, लेखक पत्रकार) को प्रबंधक राजेश भारतीय ने सम्मानित किया। समारोह में अनेक शिक्षकों एवं अतिथियों ने अपने उद्बोधन से शिक्षकों का सम्मान और शिक्षा के प्रति एकाग्रता पर जोर दिया । कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिन्होंने सभी उपस्थित लोगों को बहुत अधिक प्रभावित किया। विद्यालय के प्रबंधक राजेश भारतीय ने विद्यालय के उन्नयन में शिक्षकों के योगदान की सराहना की। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक नफीस अहमद अंसारी ने किया।