(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां(खीरी)जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में 62वा शिक्षक दिवस बड़ी भव्यता के साथ मनाया गया।इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य सुहावनी शुक्ला ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में निःस्वार्थ योगदान किसी अश्वमेघ यज्ञ से कम नहीं होता है।रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डीके श्रीवास्तव द्वारा अपने पिताजी स्व गिरधर गोपाल श्रीवास्तव की स्मृति में इस विद्यालय में स्थापित पुस्तकालय अभिनन्दनीय कार्य है।रोटरी क्लब के अध्यक्ष गगन मिश्रा ने कहा कि विद्यालय के अनुशासन व परीक्षाफल को देखते हुये, रोटरी क्लब विद्यालय की हर भौतिक समस्या के हल के लिये सदैव प्रयासरत रहेगा।रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डीके श्रीवास्तव ने कहा कि मैं संस्कारित
व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये सदैव विद्यालय में सहयोग के ततपर रहूँगा।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के द्वारा सत्र 2023-24की मेधावी छात्रा ख़ुशी मिश्रा, नाजिया बानो, इकरा बानो, हर्षिता वर्मा, अवंतिका, जोया व शिफा को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।ततपश्चात रोटरी क्लब के द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं को भी शाल,प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर रोटरी क्लब की ओर से सलिल अग्रवाल,ज्योति अग्रवाल,शैलेन्द्र श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव, मंजू वर्मा, अचल अरोरा,विजय नरायन महेंद्रा, श्याम मनोहर श्रीवास्तव व विद्यालय से आकृति गुप्ता,कृतिका वर्मा,अर्चना शुक्ला व रचना मिश्रा की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।सभी आगन्तुको का प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का सफल संचालन विज्ञान शिक्षिका माया वर्मा ने किया।