(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा अपराध एवं अपरधियों के विरुद्ध शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान व “आपरेशन कवच” के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ( पश्चिमी ) के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक पलिया मनबोध तिवारी द्वारा चौकी बंशीनगर पर वाहन चैकिंग के दौरान दुधवा की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध वाहन UP38T2444 को रोक कर पूछताछ एवं चेकिंग की गई तो वाहन में रखें कट्टे/बोरे के अन्दर संदिग्ध पदार्थ का होना पाया गया जिसे कूट रचित बिल के जरिये ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था । कट्टे/बोरो में रखे संदिग्ध माल की सैंपलिंग व जाँच मौके पर आयी फिल्ड यूनिट द्वारा किया गया । जिसके आधार पर दिनांक 02.09.2024 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 303/2024 अन्तर्गत धारा 318(4)/319(2)/338/336(3)/340(2) बीएनएस पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा 04 नफर अभियुक्तगण को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । मुकदमें से सम्बन्धितअन्य 03 वांछित अभियुक्तगण व साथी नेपाली अभियुक्तगण की तलाश जारी है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण व आपराधिक इतिहास
1. मुकेश बंसल पुत्र आनन्द बंसल निवासी चन्दनचौकी थाना चन्दनचौकी जनपद खीरी।
– मु0अ0सं0 21/22 धारा 323/504/506 भादवि थाना चन्दनचौकी जनपद खीरी।
– मु0अ0सं0 27/16 धारा 323/504/506 भादवि थाना चन्दनचौकी जनपद खीरी।
2. किशुन पाल पुत्र रमेश चन्द्र निवासी परसाखेड़ा गोटिया थाना सीबी गंज जनपद बरेली।
3. विजय कुमार गुप्ता पुत्र गिरीश चन्द्र निवासी बुद्धापुरवा मजरा रामनगर थाना चन्दनचौकी जनपद खीरी।4. प्रदीप बसंल पुत्र आनन्द बंसल निवासी चन्दनचौकी थाना चन्दनचौकी जनपद खीरी। बरामदगी का विवरण
कुल-9075 किलो ग्राम संदिग्ध पाउडर व घटना में संलिप्त वाहन संख्या- यूपी 38 टी 2444 बरामद ।पुलिस टीम का विवरण
1- प्र0नि0 मनबोध तिवारी थाना पलिया जनपद खीरी ।2- प्र0नि0 विश्वनाथ यादव थाना चन्दनचौकी जनपद खीरी ।3- उ0नि0 सुरेश चन्द्र चौकी प्रभारी बंशीनगर थाना पलिया जनपद खीरी ।4- का0 भरत कुमार थाना पलिया जनपद खीरी ।5- का0 अनुज कुमार थाना पलिया जनपद खीरी ।6- का0 विजय तिवारी थाना पलिया जनपद खीरी ।7- का0 माता प्रसाद थाना पलिया जनपद खीरी ।
8- का0 राहुल कुमार जथानाचन्दनचौकी जनपद खीरी ।
9- का0 रजत कुमार थाना चन्दनचौकी जनपद खीरी ।
10- का0 नितिन कुमार थाना चन्दनचौकी जनपद खीरी ।