(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 31 अगस्त। पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन भी जिले के 15 केंद्रों पर सख्त निगरानी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा संपन्न हुई। पूरी जांच परख के बाद ही अभ्यर्थियों को कक्षाओं में जाने दिया गया। दोनों पालियों में बुलाए गए 9792 में से 6814 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए जबकि 2978 ने गैरहाजिर रहकर परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा को सकुशल बनाने के लिए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी गणेश प्रसाद साहा, एडीएम, एएसपी समेत सेक्टर मजिस्ट्रेट सतत भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे। वही स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर मुस्तैद रहे।
पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा-2023 को लेकर जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को और सख्ती बरती गई। परीक्षा के दौरान अधिकारी लगातार सक्रिय बने रहे। अंतिम दिन की परीक्षा में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी गणेश प्रसाद साहा ने संयुक्त रूप से इस्लामिया इंटर कॉलेज सहित अन्य परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे और व्यवस्थाओ का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने सीसीटीवी कैमरा, बायोमेट्रिक जांच सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने परीक्षार्थियों के सुविधा को ध्यान रखने का निर्देश दिया। परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा उन्होंने परीक्षा केंद्रों में बने कंट्रोल रूम कक्ष का भी निरीक्षण किया।
वही एडीएम संजय कुमार सिंह ने दोनों पलियो की परीक्षा में भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों गुरुनानक इंटर कॉलेज, वाईडी कॉलेज समेत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमणशील रहकर निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा में आयोग के शत प्रतिशत निर्देशों के अनुपालन के निर्देश दिए। वही सेक्टर मजिस्ट्रेट ने भी भ्रमणसील रहकर अपने सेक्टर के परीक्षा केंद्रों पर सतर्क दृष्टि रखकर पूरी परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया।
बताते चले कि जनपद के 15 परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक पाली के लिए पंजीकृत परीक्षार्थी 4896 के सापेक्ष पहली पाली में 3330 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तो 1566 अनुपस्थित रहे। इसी तरह से दूसरी पाली में 3484 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तो 1412 ने परीक्षा से किनारा कर लिया।