(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)श्रीवास्तव पुत्र रामनरेश श्रीवास्तव उम्र करीब 34 वर्ष निवासी मिल कॉलोनी कस्बा व थाना पलिया जनपद लखीमपुर खीरी स्थाई निवासीग्राम सलनाहा थाना खुटार जनपद शाहजहांपुर जिसने दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को अपने चाचा दिनेश के पोते के जन्म उत्सव पर खुटार गया था वहा प्रदर्शन वाली तलवार के साथ फोटो खिंच कर उसने वह फोटो अपने इंस्टाग्राम आईडी में शेयर किया था। यह भी ज्ञात हुआ हैं कि प्रदीप कुमार श्रीवास्तव उपरोक्त का विवाद उसकी पत्नी से काफी दिनों से चल रहा है प्रदीप कुमार की पत्नी किसी अन्य से साथ रह रही है इनका वाद न्यायालय मे चल रहा है।जो आए दिन अनर्गल मैसेज व फोटो डालकर प्रदीप कुमार श्रीवास्तव से विवाद करने की कोशिश करती है। उपरोक्त परिस्थितियों में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रदीप कुमार श्रीवास्तव पुत्र श्री राम नरेश श्रीवास्तव उपरोक्त को गिरफतार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।