(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी चुनाव चिन्ह आवंटन कार्यक्रम पलिया के अग्रवाल धर्मशाला में सम्पन्न हुआ । अध्यक्ष पद पर आलोक गुप्ता ने अपना नामांकन वापस लिया ।चुनाव चिन्ह आवंटन में अध्यक्ष पद पर अनूप मिश्रा, को चुनाव चिन्ह उगता हुआ सूरज व धीरज गुप्ता को चुनाव चिन्ह छाता आवंटित किया गया।महामंत्री पद पर आशीष अग्निहोत्री को चुनाव चिन्ह शंख ,चांद कुमार जैन को चुनाव चिन्ह पतंग ,राजीव गुप्ता को चुनाव चिन्ह कलम दवात ,व संदीप बंसल को नगाड़ा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। अध्यक्ष पद हेतु गुलाबी बैलेट व महामंत्री पद हेतु पीले रंग के बैलेट का प्रयोग किया । मतदान 27 अगस्त को अग्रवाल धर्मशाला पलिया में सुबह 9 बजे से 4 बजे तक उसके उपरांत मतगणना व परिणामों की घोषणा की जायेगी। मतदान हेतु सदस्यता रसीद व आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा । यह जानकारी चुनाव प्रभारी उदयवीर सिंह ने दीइस अवसर पर सह चुनाव अधिकारी जिला महामंत्री जफर अहमद टीटू फुरकान अंसारी तहसील अध्यक्ष बलराम गुप्ता महामंत्री राजीव गुप्ता अनिल वर्मा सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।