(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)बाघ के हमले से मृतका जानकी देवी उम्र 13वर्ष पुत्री राकेश निषाद के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी, पिता को दी 25000 पच्चीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता।
ग्राम बलारपुर में कुछ दिन पूर्व मृतका जानकी देवी अपनी दादी के साथ घास लेने खेत गई थी वहां 13 वर्षीय जानकी देवी पुत्री राकेश निषाद को बाघ ने हमला कर अपना निवाला बना लिया था।विधायक रोमी साहनी मृतका जानकी देवी के घर पहुंचे और उनके पिता राकेश निषाद को 25000 पच्चीस हजार रुपए की नगद आर्थिक मदद दी, और सरकारी मदद भी खाते में जल्द ही आने का आश्वासन दिया।