पलियाकलां–खीरी-हजरत इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम पर करबला में ताजिये हुए सुपुर्दे- ए-खाक ।मोहर्रम का त्योहार इमाम हुसैन की याद आ जाता है इस समुदाय के घरों में मिलाद शरीफ, मासिया, नोहा फातिहा, कुरानख्वानी आदि पढ़ी गयी । आज शनिवार को दोपहर नमाज के बाद विभिन्न स्थानों से ताजियों का उठना शुरू हुआ और इकट्ठे होने के बाद उनको कर्बला स्थान में जुलूस के रूप में ले जाया गया शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उप जिलाधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार एवं कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्रा दलबल सहित सवेरे से ही गस्त में लगे रहे। इस प्रकार कहीं पर कोई भी घटना नहीं हुई। शांतिपूर्ण ढंग से मोहर्रम के त्यौहार में ताजियों को दफन कर दिया गया है।