(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी “विश्व बाघ दिवस” (Global Tiger Day) को दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया खीरी भी बड़े धूम ग्राम / रोमांच के साथ बना गया।  इस अवसर पर दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी के अन्तर्गत समस्त रेंजों मे रिले पैदल गश्त का आरम्भ दिनांक 28.07.2023 की प्रात 10.00 से कियू गया था, जो आज दिनांक 29.07.2023 की प्रातः 10.00 बजे (कुल 24 घण्टे) उपरान्त सफलता पूर्वक समस्त रेजों में समाप्त हो गयी। इस दौरान दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया खीरी की समस्त पेट्रोलिंग टीमो ने बढ़-चढ़ कर अपना उत्कृष्प्रट के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने गश्त के माध्यम से किया गश्त के दौरान वन अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा बाधों के संरक्षण हेतु जागरूकता भी फैलायी गयी समस्त टीमों द्वारा निम्नप्रकार कुल दूरी तय की गयी जिसका विवरण निम्नवत है- 

साईकिल से 3031,पैदल 1724,

हाथी  से139 नाव से 04

कुल तय की गयी दूरी 4898 किमी।

“विश्व बाघ दिवस’ के अवसर पर रिले पैदल गश्त के समापन के उपरान्त अधोहस्ताक्षरी द्वारा समस्त टीमों को मेहनत, लगन व ईमानदारी से गश्त करने हेतु बधाई दी गयी। दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया खीरी के अन्तर्गत समस्त रेंजो में दक्षिण सोनारीपुर रेंज की टीम द्वारा 24 घण्टे में सर्वाधिक गश्त 1371 किमी0 की दूरी तय की गयी। अधोहस्ताक्षरी द्वारा समस्त क्षेत्र वासियों से वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा हेतु अनुरोध किया जाता है वन्य जीव वन क्षेत्र से कही भी बाहर दिखाई दें तो उसकी सूचना को दृष्टिगत रखते हुये उसकी सूचना तत्काल सम्बन्धित क्षेत्रीय वन अधिकारी / स्टाफ को दी जाय तथा अधोहस्ताक्षरी को भी अवगत कराया जाय। जिससे उक्त सूचना के कम में उचित कार्यवाही की जा सके तथा वन अधिकारियों व कर्मचारियों को सन्त निर्देश दिये गये कि मानसून गश्त में किसी भी प्रकार की लापरवाही मान्य नही होगी। समस्त रेंजों में रोटिन गश्त पूर्व की भाँति की जाती रहेगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *