(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी तहसील निघासन की ग्राम पंचायत बनवीरपुर में दोपहर बाद करीब 3 बजे अचानक आग लग गई ।जिसके चलते गांव में अफरा तफरी मच गई मामला दिन का था इसलिए लोग सीधे घरों की ओर भाग पड़े और अपना सामान बचाने में लग गए। इस बीच साहसी युवकों ने पानी का इंतजाम कर घरों को बुझाना शुरू किया और बड़ी देर बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने कहा आग को बुझा लिया गया वरना आग गांव के और घरों को चपेट में ले सकती थी। मौके पर पहुंचे प्रधान आकाश मित्तल ने कहा सूचना तहसील प्रशासन को दे दी गई है।
रविवार को ग्राम वनबीरपुर निवासी इंद्रेश पुत्र बैजू गौरव के घर में दोपहर बाद करीब 3 बजे अचानक आग लग गई आग लगने से घर के लोगों में अफ़रा तफरी मच गई धुआ और आग के लपटो को देखकर ग्रामीण दौड़े इस बीच आग विकराल रूप लेते हुए पड़ोसी श्याम नारायण पुत्र नाथू आरख के घर को भी चपेट में ले लिया। फिलहाल ग्रामीणों ने साहस करके पानी की व्यवस्था कर दो घरों में लगी आग पर काबू पा लिया। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान आकाश मित्तल ने बताया आग में पीड़ितों का नुकसान हुआ है। जिसके लिए लेखपाल को सूचना दे दी गई है पड़ताल कराकर आर्थिक मुआवजा दिलाया जाएगा।