(न्यूज़- राजीव गोयल)

  पलियाकलां- खीरी बांकेगंज  मैलानी वन क्षेत्र की जटपुरा बीट के गांव चौधीपुर मे आधी रात  को गांव मे घुस कर एक बछड़े को खीच ले गया बाघ।

    सोमवार की सुबह साढे तीन बजे गांव निवासी विंदर पुत्र भिखारी का बछड़ा जो घर के बाहर बंधा था को बाघ रस्सा तोड़कर गर्दन पकड़ कर खींच ले गया। बछड़े के रंभाने पर पड़ोसी ओमप्रकाश की आंख खुल गई।तो उसने बाघ को बछड़े को खीचकर ले जाते हुये देखा। ओमप्रकाश के शोर मचाने पर बाघ इत्मीनान से बछड़े को खीचता हुआ दूर चला गया। सुबह ग्रामीणों ने खेत मे जाकर देखा तो अधखाया बछड़ा पड़ा मिला। इससे आठ दिन पूर्व इसी गांव के छोटेलाल अन्य ग्रामीणों सुधा देवी, श्रीकृष्ण, मोहनी, रजामुराद के साथ गाँव के पड़ोस मे अपने जानवर चरा रहे थे।तो उसी समय झाडियों मे छिपे बैठे बाघ ने छोटेलाल की  भैंस पर हमला कर उसे मार डाला। ग्रामीणों द्वारा शोर मचाये जाने पर बाघ भैंस को छोड़ कर भाग निकला।

   ग्रामीणों का कहना है कि उक्त बाघ लगभग एक वर्ष से इसी क्षेत्र मे जमा हुआ है।वो आये दिन गांव की दर्जनों बकरियाँ, कुत्ते व आवारा पशुओं का शिकार कर चुका है। वनविभाग को सूचना देने पर कभी कभार ही कोई कर्मचारी आता है अन्यथा नहीं भी आता। सोमवार की घटना की सूचना देने पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे तथा पगचिह्न देखकर बाघ होने की पुष्टि की।तथा ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत देकर चले गए।ग्रामीणों का कहना है कि भयंकर पड़ रही गर्मी के कारण अधिकांश ग्रामीण घर के बाहर ही सोते हैं। वनविभाग अगर इसी तरह कुंभकर्णी नींद सोता रहा तो बाघ किसी ग्रामीण को भी अपना शिकार बना सकता है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *