(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी मोहम्मदी के टीपीआरएस एजुकेशनल इंस्टिट्यूट
के दो छात्रों के नीट परीक्षा पास कर लेने पर विद्यालय के प्रबंधक ने उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया है।
विद्यालय में नगर के छात्र प्रसून दीक्षित पुत्र राज नारायण और जगमोहन बाजपेई पुत्र धनेश बाजपेई ने नीट की परीक्षा पहली बार में उत्तीर्ण करने पर प्रबंधक आनंद गुप्ता और प्रधानाचार्य पंकज श्रीवास्तव ने उनके सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें गौरव सम्मान से नवाजा गया है। वहीं परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले छात्रों ने अपने जूनियर छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता का गुरु मंत्र दिया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था और गुरूजनो को दिया है। इस मौके पर नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।