
पलिया कलां ( खीरी) उत्तर प्रदेश सहित दस प्रदेशों से ई बीएसबी प्रशिक्षण शिविर के 500 छात्र- छात्राओं ने ”एक भारत श्रेष्ठ भारत” के इंडियन एकेडमी पलिया कलां में आयोजित शिविर के आज छठे दिन बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल पलिया का भ्रमण किया, तथा यूनिट हेड ओ पी चौहान ने गन्ने से बनने वाले चीनी की प्रक्रिया के बारे में विधिवत जानकारी दी ।