(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी,) लखीमपुर 28 जुलाई। सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाकर गंभीर रूप से घायल होने वाले व्यक्तियों व मृतकों की संख्या को कम से कम किये जाने तथा यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा संचालित है।
शुक्रवार को जिले में एआरटीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान के तहत परिवहन विभाग ने चेकिंग की। इस दौरान जिले की परिवहन विभाग के अफसरों ने यातायात पुलिस के साथ शराब पीकर वाहन चलाने वालों को चिन्हित कर उनकी चेकिंग की गई,और लोगो को चेतावनी देकर छोड़ा। परिवहन एवं पुलिस प्रशासन का यह प्रयास है कि लोग शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति सचेत हों और यह समझें कि उनका कोई अपना घर पर उनका इंतजार कर रहा है।