(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) बच्चों को उनके रुचिकर क्षेत्रों में सीखने तथा अपनी योग्यता का मूल्यांकन करने के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुरुकुल ऐकेडमी पलियाकलां-खीरी से बच्चों ने क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा के लिए कायमगंज के लिए प्रस्थान किया। ऐसोसिएशन ऑफ स्कूल फॉर द आई. एस सी. आयोजित द्वारा जोनल लेवल की क्रिकेट प्रतियोगिता 26 से 28 जुलाई तक चलेगी। सी. पी. विद्यानिकेतन, कायमगंज में चल रही इस प्रतिस्पर्धा में अण्डर-17 टीम के लिए गुरुकुल से अनिकेत राज, दीपांजल वर्मा, वेदपाल, सोहित कुमार, रिषभ गुप्ता, सोहेल खान, सुमित आदित्य अनुराग त्रिपाठी, कश्मीर सिंह का चयन किया गया। अण्डर 19 गुरुकुल टीम के लिए यू.पी. 26 एन. सी. सी. बटालियन के सात कैडेट्स यतीम अहमद, विपुल साहनी, शौर्य दीक्षित, कुलदीप वर्मा, कपिल सिंह, राजन कुमार, कृष वर्मा सहित विवेक राना, सुखविन्दर, अमरजोत, अर्पित शर्मा, रोहित राठौर, अरविंद प्रताप, जीशान अहमद का चयन किया गया। निर्भीक अग्रवाल व विपिन कलवार टीम्स को एस्कॉर्ट करेंगे। विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर विदा किया।