(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी खमरिया थाना ख़मरिया क्षेत्र से गुरुवार की सुबह लखीमपुर अपनी दवा लेने गया युवक लापता हो गया। देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने शुक्रवार की सुबह ख़मरिया पुलिस को तहरीर देकर पता लगाने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सुल्ताना पुर मजरा दरिगा पुर निवासी कढिले कोरी पुत्र कालिका का 17 वर्षीय पुत्र बिपिन अपने चाचा रामाधार के साथ लखीमपुर दवा लेने के लिए गया था। दिनांक 30 मई 2024 की सुबह करीब 11 बजे वह लखीमपुर से कहीं लापता हो गया। बिपिन की काफी खोजबीन करने पर भी कहीं पता नही चल सका जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पीड़ित पिता ने ख़मरिया पुलिस को तहरीर देकर बिपिन का पता लगाने की मांग की है।