(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के सातवें दिन लखीमपुर के पंडित दीनदयाल सरस्वती विद्यामंदिर में प्रांत मंत्री देवेंद्र ने बजरंगदल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बैठकों का महत्व बताया कहा आज हिंदुओ पर लोग गलत टिप्पणी करते हैं समाज उनको अपने आप प्रतिकार कर जवाब देना सीख गया है । बजरंगदल कार्य करता जहां रहे देश हित में अपना समय अवश्य दें । हिंदू सुरक्षित होगा देश सुरक्षित रहेगा । जहा हिंदू घाटा देश बंट गया । इस लिए हिंदुओ की सुरक्षा में ही देश का हित है । देश से सरकार बंगला देशी घुसपैठियों को वापस भेजे , जनसंख्या नियंत्रण तुरंत लागू हो । बजरंगदल कार्य करता घुसपैठियों की लिस्ट बनाते रहे एक ना एक दिन वापस जाना होगा इन्हे । बैठक को बजरंगदल प्रांत संयोजक महेश तिवारी ने संबोधित कार्य। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आचार्य संजय मिश्रा प्रचार प्रसार विभाग , आदित्य त्रिपाठी विभाग मंत्री , भागती अग्रवाल , उमाशंकर मिश्र , पुरन सिंह , प्रदीप मिश्रा , अनुज सिंह भदौरिया जिला संयोजक , आनंद दीक्षित लखीमपुर संयोजक , आदि लोग उपस्थित रहे।