(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी लखीमपुर खीरीे। थाना खीरी क्षेत्र के चहमलपुर में लखीमपुर- बहराइच मार्ग पर बस और मैजिक की भीषण टक्कर से 05 लोगो की मौत हो गयी। 8 लोग बुरी तरह घायल हो गये। सभी घायलों को मोतीपुर ओयल जिला अस्पताल लाया गया। 3 की गम्भीर हालत को देखते हुऐ डाक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घायलों का इलाज मोतीपुर अस्पताल में किया जा रहा है। रविवार को लखीमपुर से बहराइच रोड पर ग्राम चहमलपुर शंकरपुर के पास मैजिक व रोडवेज बस की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर लगने से करीब डेढ दर्जन यात्री घायल हो गये। हादसे की वजह वाहनों हाई स्पीड बताई जा रही है। रोडवेज बस ने मैजिक को ओवरटेक करते समय सामने से मैजिक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि 05 लोगो की घटना स्थल पर मौत हो गयी। हादसे में एक दर्जन यात्री घायल हो गये। 3 लोगो की हालत गम्भीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी होने पर डीएम,एसपी, एडिशनल एसपी, एडीएम, एसडीएम, सीओ सदर घटनास्थल पर पहुचे घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय भिजवाया। डीएम एसपी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मोतीपुर ओयल जिला अस्पताल पहुंचे डाक्टरों से घायलों की जानकारी ली। 01 -मृतक(30) रिजवान पुत्र सुभान निवासी सिसैया, थाना धौरहरा 2 -मोनिस (30 )पुत्र अच्छन निवासी इब्राहिमपुर थाना ईसानगर, 3- अमन( 7 )वर्ष पुत्र जितेंद्र निवासी जसवंतनगर थाना खमरिया, 4- बुद्धराम( 35)पुत्र रामधन निवासी राजापुर बनकटा थाना मोतीपुर जिला बहराइच, 5 – अज्ञात उम्र (30) वर्ष । 5 की मौके पर मौत हो गई। घायलों में 1-अभिनंदन(22) पुत्र पंचराम निवासी बहराइच,2- पंकज(20 )पुत्र सोहन लाल निवासी ग्राम बम्हरौली थाना धौरहरा, 3- संदीप (15 )पुत्र राम प्रवेश जिला बहराइच, 4 -आकाश कुमार,(20) पुत्र रामअवतार मैनिहा जिला बहराइच, 5 -रमेश(30) पुत्र पाले राजापुर मोतीपुर बहराइच,6- शशीकलां (25) पत्नी जितेन्द्र निवासी जसवंत नगर थाना धौरहरा 7- सत्रोहन पुत्र अज्ञात निवासी  लखनऊ 8- आकाश पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात सहित 8 लोग बुरी तरह घासल हो गये। 3 की हालत गम्भीर होने पर एल0एस एम्बोलेंस से मोतीपुर जिला अस्पताल के डाक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। इस संदर्भ में सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी ने बताया क रोडवेज बस बहराइच की तरफ से लखीमपुर तरफ तरफ आ रही थी। मैजिक लखीमपुर से बहराइच की तरफ जा रही थी। ओवर टैक के चक्कर में दोनो वाहन हादसे का शिकार हो गये।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *