(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)आज दिनांक 17 मई 2024 दिन शुक्रवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा पलिया कला के द्वारा 9 कुंडीय श्री गायत्री महायज्ञ एवं युवा महोत्सव के कार्यक्रम का दूसरा दिन। आयोजित किया गया जिसमें आज सर्वतो भद्र देव पूजन एवं बेदी के पूजन के साथ में वैदिक मंत्र उच्चारण  के साथ हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा भेजे गए  सत्यनारायण सिंह सत्य की मुख्य वक्ता जो नानपारा शक्तिपीठ के ट्रस्टी भी हैं एवं उनके संगीत में साथियों के द्वारा उक्त कार्यक्रम को बड़े ही सुंदर ढंग से आयोजित किया गया। उसके उपरांत क्षेत्र के तमाम परिजनों और सदस्यों के द्वारा आम जनता के द्वारा भंडारा प्रसाद पाया गया आज शाम को पवन प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन भी श्रीमुख  के वचनों से सुनाया जाएगा और निशुल्क संस्कारों को भी कराया जाएगा ।यह चार दिवसीय कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा पलिया के  प्रेम प्रकाश पांडे   जीके मौर्य   सुभाष दास   विजय सिंह   विनय कुमार सिंह  उत्तम सिंह  श्रीमती मीरा सिंह  और समाज से भी आलोक मिश्रा भैया  एवं मृत्युंजय चौधरी  गंगाराम  रोहन  अशोक मौर्य  आदि सभी अन्य परिजनों के द्वारा आयोजन को सफल बनाने का भर सकते प्रयास किया गया और क्षेत्र की जनता से सहयोग की अपील की गई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *