
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर
आपको बता दें कि राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ( रजि.) टीम के द्वारा डीएम खीरी को दिया ज्ञापन पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग लखीमपुर खीरी: राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड संगठन की पूरी टीम के द्वारा जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी को जौनपुर स्थित शाहगंज कोतवाली के अंतर्गत इमरानगंज बाजार में टीवी चैनल के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के संबंध में दिया ज्ञापन पत्रकारों में भारी आक्रोश है जौनपुर के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव को बीच बाजार में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई ।राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड संगठन इस घटना की घोर निंदा करता है राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड संगठन सरकार से मांग करता है कि मृतक के परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता एवं पत्नी को सरकारी नौकरी प्रदान की जाय। जिससे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहते हैं वही आज खतरे से खाली नहीं है ।पत्रकारों के ऊपर आए दिन आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं वजह सिर्फ यह है कि पत्रकार बंधुओ द्वारा निरंतर समाज की समस्याओं को विभाग व सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। पत्रकार अपनी कलम के माध्यम से सच्चाई को लिखना है उसे जो भी दबाने का प्रयास करेगा हमारा संगठन उसका विरोध करेगा राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा रजिस्टर्ड संगठन की ओर से माननीया राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन द्वारा राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड संगठन सरकार से मांग करता है कि दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की जाए । पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए पत्रकार सुरक्षा बिल लागू किया जाए जिससे देश का चौथा स्तंभ सुरक्षित रहे राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद संगठन के जिला अध्यक्ष एवं दैनिक दिशेरा टाइम्स ब्यूरो विमलेश पांडे , जिला सचिव राजेश मिश्रा , संगठन में जुड़े सदस्य , अनिल वर्मा , अनुराग कुमार , विनोद कुमार सिंह , सूरज रस्तोगी , नरोत्तम राज , अखिलेश कुमार , मासूक अली , पवन अवस्थी , ज्ञानेंद्र तिवारी , आदि भारी संख्या में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।