(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी )राष्ट्रीय जागरण अभियान नौ कुंडीय श्री गायत्री महायज्ञ एवं युवा महोत्सव का कार्यक्रम अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा पलिया के द्वारा मोहल्ला बरवंडा व सिंगहिया में आयोजित किया गया है। जिसमें आज दिनांक 16 मई2024 को कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें तकरीबन 800 से अधिक महिलाओं पुरुषों एवं बच्चों ने भाग लिया उसके उपरांत भोजन भंडारा कराया गया उसके पश्चात शाम को पवन प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया जाएगा ।जिसमें मुख्य रूप से कलश पूजन का कार्यक्रम चंद्रिका प्रसाद मौर्य वरिष्ठ परिजन ने कराया कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय सिंह ,विनय कुमार सिंह , मीरा सिंह , सुभाष दास , जी के मौर्य , आलोक मिश्रा , अशोक मौर्य , बालक राम , राम बहादुर मौर्या , प्रेम प्रकाश पांडे , एवं अन्य तमाम वरिष्ठ गायत्री परिजनों के द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराया गया।