(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी श्रीतेज महेन्द्रा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पलिया कला खीरी की  वन्द ना सभा में आज भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती नूतन उत्साह के साथ मनाई गई। जिससे विद्यालय के प्रथम सहायक सुनीत कुमार मिश्र ने अक्षय तृतीया के दिन का महत्व बताते हुए कहा कि आज ही के दिन भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का अवतार , गंगा अवतरण , मां अन्नपूर्णा का जन्मोत्सव, सतयुग और त्रेतायुग का प्रारम्भ , ब्रह्मा जी के पुत्र अक्षयकुमार का जन्मदिवस भी हुआ था ।  प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री बद्रीनाथ के कपाट आज के ही दिन खोले जाते है। बृंदावन में बांकेबिहारी मन्दिर में आज के ही दिन विग्रह चरणों के दर्शन होते है। महाभारत का युद्ध आज के दिन समाप्त हुआ था। अक्षयतृतीया सिद्ध मुहूर्त है इस दिन कोई भी शुभकार्य किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि भगवान परशुराम परम पितृभक्त थे। और उनकी विशेषता बताते हुए कहा कि शान्त हैं तो राम भड़क गए तो परशुराम का वर्णन करते हुए कहा कि अनेकों बार उन्होंने पृथ्वी जीतकर ब्राह्मणों को दान में दे दिया। सीता स्वयंवर में जब उनको यह पता चला कि रामावतार हो चुका है तो राम को आशीर्वाद देकर हिमालय पर्वत पर तपस्या के लिए प्रस्थान कर गये। इस मंत्र से सभी को उनकी आराधना करनी चाहिए – ऊँ जमदग्नाय विदमहे महावीराय धीमहि तन्नो परशुरामः प्रचोदयात् कार्यक्रम में सभी आचार्य/आचार्या बहिने ,भैया बहिन उपस्थित रहीं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed