(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) एसडीएम मोहम्मदी डॉ. अवनीश कुमार ने क्षेत्र में किसानों से पराली न जलाने के लिए गांवों में जाकर के संवाद किया और उनको पराली के उपयोग की सलाह दी । तथा पराली जलाना आपराधिक श्रेणी में आता है अत: इसको पूर्णता प्रबंधित करें ।और अन्य किसानों को भी समझाएं कि कहीं पर पराली न जलायी जाय। । ग्राम बरखेरा कलां में हार्वेस्टर मशीन मालिक और किसान से संवाद कर पराली न जलाने को प्रेरित किया। बरखेरा कला में हार्वेस्टर मशीन मालिक और किसान से संवाद कर पराली न जलाने को कहा । ग्राम छेडीपुर तहसील मोहम्मदी में फसल अवशेष प्रबंधन पर किसानों से संवाद किया।