( ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी पलिया में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की छापे मारी से सभी प्राइवेट अस्पतालों में हड़कंप मच गया। पलिया के मोहल्ला इंदिरा नगर में स्थित लाइफलाइन डायग्नोस्टिक सेंटर को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लालजी पासी ने चेक किया उनके साथ में पलिया के अधीक्षक डॉक्टर भरत सिंह भी थे डायग्नोस्टिक सेंटर में कोई डॉक्टर न होने के कारण उन्होंने ताला लगवाकर सीज कर दिया।
पलिया कलां पटिहन रोड़ पर स्थित न्यू लाइफ आयुष्मान हॉस्पिटल में डॉ. लाल जी पासी डिप्टी सी एम ओ व पलिया के अधीक्षक भारत सिंह भी साथ में थे ।अल्ट्रासाउंड के मानकों की जांच की हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड लगाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था उसी का अप्रूवल आदि की जांच की।