(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 04 अक्टूबर। 72वीं जनपदीय, स्पोर्ट्स फॉर स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता और सांस्कृतिक समारोह का रंगारंग कार्यक्रम के साथ बुधवार को युवराज दत्त इण्टर कालेज, ओयल के क्रीडागंन में शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिभा और डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थित में विधिवत घोषणा कर प्रतियोगिता का शुंभारम्भ किया। क्रीडा प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर डीएम ने मार्च पास्ट की सलामी ली और संमरगी गुब्बारों एवं कबूतरों को उड़ाकर शांति का संदेश दिया।

डीएम ने कहा कि इस आयोजन में प्रतिभाग करने वाले बच्चें विशेष प्रतिभावान और सौभाग्यशाली है, जिनकों इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चों का पूर्ण शारीरिक व मानसिक विकास होता है। कहा कि हर क्षेत्र के लिए अच्छी प्रतिस्पर्धा खेल का मैदान ही सीखता है। विजयी होने पर अभिमान नही आना चाहिए और हारने पर अपने प्रतिद्वंदी के विरूद्ध ईष्या का भाव भी नही आनी चाहिए। विजयी होने से ज्यादा अपनी जीत को बरकरार रखता महत्वपूर्ण होता है।

डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने प्रतिभागियों से अपील की कि अनुशासित ढंग से खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जाये तो अधिक आनंद आता है। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा स्वागत गीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।

मशाल दौड़ के उपरांत 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें सीनियर बालिका वर्ग के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर क्रमशः अनुष्का प्रजापति जीजीआईसी लखीमपुर शर्मिला बलदेव वैदिक पलिया व शीलम चौहान रही। वहीं सीनियर बालक वर्ग में हिमांशु जिला पंचायत भीरा जीवेश सिंह कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला कुलदीप कुमार बी०बी०एल०सी खमरिया रहे। कार्यक्रम का संचालन मुकुट बिहारी मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का आभार व्यक्त करने का कार्य जनपदीय क्रीड़ा सचिव श्री राम किशोर सैनी ने किया।

इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार भारती, कार्यक्रम में विपिन मिश्रा, यशवंत, ईशविंदर सिंह अजमानी विनोद कुमार शैलेंद्र गुप्ता, डॉ ज्योति तिवारी, डॉ शालिनी दुबे सहित विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण, क्रीडा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने आये खिलाड़ी मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *