(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां– खीरी तहसीलदार पलिया ने क्षेत्र के गांवों में जाकर के किसानों से संपर्क कर पराली प्रबंधन की जानकारी दी तथा पराली प्रबन्धन हेतु क्षेत्रीय किसानों को किया जागरूक। इनमें गांव मुरारखेड़ा ,ग्राम नौरंगपुर में कृषक जयप्रकाश आदि थे। तहसीलदार आरती यादव इन को बताया। कम्पाइन मालिक – नरेन्द्र पाल सिंह ‘व बलजिन्दर सिंह व लेखपाल विनीत सिंह, ग्रामीण लोग उपस्थित थे।