(ओमप्रकाश ‘सुमन’ )
पलिया कलां (खीरी) आज दिन सोमवार 2 अक्टूबर 2023 को गांधी जयंती का समारोह सर्वेंट्स ऑफ़ इंडिया सोसाइटी के द्वारा संचालितबालिका आश्रम पद्धति विद्यालय एवं थारू छात्रावास के छात्रों धूमधाम से मनाया। छात्र छात्राओं व स्टाफ ने विद्यालय परिसर में पलिया स्टेशन रोड होते हुए तहसील से होते हुए छात्र-छात्राओं ने पुरानी बस अड्डे तक रैली निकाली और सफाई की । लोगों को सफाई के बारे में जागरूक भी किया। इस अवसर पर प्रभारी दिनेश मिश्रा अधीक्षिका गीता शर्मा विद्यालय स्टाफ में सरिता रविता राणा, माधवी देवनारायण विजय महिंद्रा एसोसिएट मेंबर उपस्थित रहे और रैली में मुख्य रूप से छात्र-छात्राओं में रानी हिमांशु आकाश रूमी महिमा आराध्या आदि शामिल रहे।