(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी उप जिलाधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह ने बताया कि ग्राम मंगलपुरवा   व गोबरौला में पराली प्रबन्धन के सबन्ध में नायाब तहसीलदार  की उपस्थिति में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए की गई बैठक। बैठक में  ग्रामवासियो को पराली न जलाने के लिए सभी को समझया एवं बताया गया। इसी जागरूकता कार्यक्रम के तहत थारू क्षेत्र के ग्राम  सोनहा व ध्यानपुर में पराली प्रबन्धन के सबन्ध में नायाब तहसीलदार  की उपस्थिति में बैठक की गई जिसमे ग्रामवासियो को पराली न जलाने के लिए सभी को समझाया एवं बताया गया।

तथा पराली न जलाने के लिए कड़े निर्देश भी दिए गए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed