(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 04 अक्टूबर। यूपी में 60 साल से ऊपर उम्र वाले 11.74 लाख परिवार के वृद्धों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएगा। नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट 2013 (NFSA) यानी राशन कार्ड से डाटा लिया गया है। राज्य सरकार ने पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को इसका फायदा देने का निर्णय लिया है।
यूपी सरकार की स्वीकृति के बाद NFSA डाटा के अधीन पात्र गृहस्थी राशन कार्ड के ऐसे 11.74 लाख परिवार जिनमें सभी सदस्य (60 साल से ऊपर) है, को अतिरिक्त परिवारों के सापेक्ष शामिल किया गया है। उक्त परिवारों का डाटा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 (NFSA) से लिया गया है, जो पूर्णतः आधार सीडेड है, जिस कारण इन परिवारों का स्थलीय स्तर पर चिन्हांकन अत्यन्त सुगम एवं सुलभ होगा। 11.74 लाख NFSA परिवारों (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013) का डाटा योजनान्तर्गत संचालित BIS पोर्टल में सम्मिलित कर लिया गया है।
आयुष्मान ऐप से बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पात्र लाभार्थी खुद या किसी भी स्वयंसेवी, सरकारी कर्मचारी, राशन दुकानदार या कोई अन्य साधन द्वारा भी पोर्टल (https://beneficiary.nha.gov.in) या आयुष्मान ऐप के माध्यम से अपना आयुष्मान कार्ड बना या बनवा सकते हैं। खास बात है कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अलग से आईडी की जरूरत नहीं है। आयुष्मान ऐप के माध्यम से स्वयं या स्वयंसेवी की सहायता से वीडियो यू-ट्यूप पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक बुजुर्ग को बीमारी के समय 05 लाख रुपए का मुफ्त इलाज कराने की सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को राज्य सरकार की मंजूरी के बाद जिला प्रशासन ने भी इस पर काम करना शुरू कर दिया है।