पलिया कलां ,(खीरी)नगर के श्री रामलीला बालिका इंटर कॉलेज में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लिया और उन्हें सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ओमप्रकाश सुमन और कार्यक्रम के अध्यक्ष बद्री विशाल गुप्ता प्रबंधक सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।सभी ने गांधी जी के दर्शन उनके नियम उनकी विचारधारा और उनकी प्रेरणा से देश को आजादी दिलाने के योगदान पर चर्चा की। मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में नवीनकुमार जैन राजेश भारतीय एडवोकेट विधि सलाहकार रामलीला बालिका इंटर कॉलेज, राजेश गुप्ता, प्रेम प्रकाश पांडेय उपप्रबंधक रामलीला इंटर कॉलेज रमेश चंद्र राजेंद्र प्रसाद गुप्ता रूपनारायण गुप्ता सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव उर्फ गुन्नू बाबू, विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर निर्मला व पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बहुत सुंदर प्रदर्शन किया गीत प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता,आदि में उनको पुरस्कृत किया गया।