(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

लखीमपुर खीरी 03 अक्टूबर। केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उप्र द्वारा कलेक्ट्रेट में लगायी गयी तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का विधायक सदर योगेश वर्मा ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह के साथ फीता काटकर शुभारम्भ किया।

प्रदर्शनी के उदघाटन के पश्चात सदर विधायक, डीएम व सीडीओ ने अन्य के साथ चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आमजन से अपील की है कि 03 अक्टूबर से 05 अक्टूबर तक सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर भारत सरकार व प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठायें।

विधायक सदर ने कहा कि यह चित्र प्रदर्शनी पीएम नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किये गये विकास कार्यों का आईना है। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि जनपद खीरी के लिए सौभाग्य का विषय है कि उप्र सरकार के माध्यम से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकासपरक व जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं निर्णयों पर आधारित सुन्दर और विस्तृत प्रदर्शनी लगायी गयी है।

डीएम ने कहा कि चित्र प्रदर्शनी केन्द्र व राज्य सरकार की विकास गाथा को प्रदर्शित कर रही है जिससे आमजन व शोधार्थियों को बहुत उपयोगी जानकारी प्राप्त होगी। प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में उपयोगी जानकारी प्राप्त कर प्रदर्शनी का बेहतर ढंग से लाभ प्राप्त कर सकेंगे। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने शिक्षको, छात्र-छात्राओं व आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रदर्शनी का अवलोकन कर लाभ उठाएं।

इस दौरान एडीआईओ नरेंद्र कुमार, डीएसओ अंजनी कुमार सिंह, डीपीआरओ सौम्यशील सिंह, डीसी मनरेगा विपिन चौधरी, जिला कृषि अधिकारी अरविंद चौधरी, डीएचओ मृत्युंजय कुमार, उपायुक्त (उद्योग) संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

खीरी का मियापुर स्कूल और थारू क्राफ्ट प्रदेश में छाया
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने पूरे प्रदेश में केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया है। इस प्रदर्शनी में खीरी जिले का प्राथमिक स्कूल मियापुर और थारू क्राफ्ट को शामिल किया गया है। प्रमुखता से सभी जिलों में लगने वाली प्रदर्शनी में खीरी जिले के इन दोनों महत्वपूर्ण कामों के फोटो और बैनर (कटआउट) लगाए गए हैं। इससे पूरे प्रदेश में खीरी जिले का नाम ऊंचा हुआ है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *