(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया मेंआज स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एस एस बी 39 वीं बटालियन के साथ रैली का आयोजन किया गया ।साथ ही 1 घंटे के श्रमदान संयुक्त रूप से किया गया ।श्रमदान में सीएचसी पर कई जगहों पर सफाई की गई डॉ रामकिशोर वर्मा की अगवाई में रैली का आयोजन किया गया रैली में डॉक्टर नीतू वर्मा , डॉक्टर सुभाष राणा, अभिषेक शुक्ला ,काउंसलर अंकित दीक्षित ,एलटी आकाशदीप, आशा किरण आदि स्टाफ उपस्थित रहा .एस एस बी की तरफ से कमांडेंट सर और डिप्टी कमांडेंट उपस्थित रहे ।