(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी )राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनाई गई ।इस अवसर पर बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड में गांधी व शास्त्री जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया।
बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड पलिया के यूनिट हेड ओ पी चौहान ने प्रशासनिक भवन में गांधी जी व शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए, तथा उनके आदर्शों का पालन करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प दिलाया।
यूनिट हेड ने गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन से सीख लेने के लिए उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा की हम सभी को चाहिए स्वच्छता, सफाई सादगी,एवम सादा जीवन उच्च विचार को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप केन हेड राजीव तोमर , यू के पांडेय, मनोज मिश्रा, उज्जवल चटर्जी प्रवीण खोखर सतीश सिंह सहित काफी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।