(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी नगर पालिका पलिया कलां में नगर वासियों से नगर पालिका कार्यालय के द्वारा किसी प्रकार की अवैध धनउगाही न हो सके इसके लिए नगर पालिका से दिए जाने वाले सारे कागजात नगर पालिका अध्यक्ष केबी गुप्ता स्वयं लोगों को उपलब्ध करा देते हैं। इनमें मुख्य रूप से नामंतरण प्रपत्र दाखिल खारिज ,भवन निर्माण नक्शा आदि भी शामिल है । केबी गुप्ता एक व्यक्ति को नामांकन प्रमाण पत्र देते हुए साथ में संबंधित लिपिक विजेंद्र कुमार भी शामिल हैं।।