(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी जिले में खजुरिया से लखनऊ शुरू हुई रोडवेज बस सम्पूर्णानगर आगमन पर व्यापारियों ने किया भव्य स्वागत सम्पूर्णानगर में कंछल गुट के व्यापार मण्डल के अध्य्क्ष ओमप्रकाश मद्धेशिया ,महामंत्री, प्अ इश्तियाक अहमद खान व कोषाध्यक्ष,एवँ अन्य व्यापरियो ने चीनी मिल तिराहे पर पहुँच कर रोडेवेज चालक एवँ परिचालक का भव्य स्वागत करते हुए फूल मालाओं से लादते हुए मुह मीठा करा कर रवाना किया । साथ ही अन्य स्टॉफ से किराया सम्बंधित वार्ता कर सहयोग का आश्वासन दिया । इस बस के चलने से क्षेत्रीय जनता को काफी प्रसन्नता है।