(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी ) ग्राम नारंग में पूजा की एक फोन काल पर विधायक रोमी साहनी पहुंचे उसके घर नारंग । जानकारी के अनुसार गैस सिलेंडर से पूरी तरीके से जल चुकी थी पूजा, विधायक रोमी साहनी को फोन काल करके पूजा ने बताया कि वह गैस सिलेंडर से पूरी जल गई है तो विधायक रोमी साहनी उसके घर नारंग पहुंचे और तुरन्त 20000 बीस हजार रूपए की नगद मदद की और कहा जो भी आगे मदद होगी उसको भी पूरी करूंगा ।