(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी गोला गोकरन नाथ (खीरी)बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल गोला क्षेत्र के ग्राम सरांय रमुआपुर में बृहद कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डॉ सरनाम सिंह वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर के केन्द्र जमनाबाद एवं मिल परिक्षेत्र के लगभग 165 किसानों ने भाग लिया वरिष्ठ महाप्रबंधक(गन्ना) पी एस चतुर्वेदी ने गोष्ठी में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया व बसन्त कालीन गन्ना बुवाई को 0118,15023,98014 कोशा 13235 इत्यादि प्रजातियां अधिक से अधिक क्षेत्रफल में बुआई करने के लिए किसानों से अनुरोध किया साथ ही यह भी बताया कि चीनी मिल में खुली खरीद की जा रही है व मिल की प्रथम बन्दी सूचना 23.03.24 लगा दी गयी है अतः अपना समस्त गन्ना यथा शीघ्र अपनी मिल में आपूर्ति कर अपना बेसिक कोटा बढ़ाये।प्रबन्धक (गन्ना) सत्येन्द्र कुमार मिश्र जी ने सभी किसान भाइयों से अपील की कि कम लागत में अधिक उत्पादन हेतु नवीनतम कृषि तकनीकों को अपनाते हुए बसन्त कालीन गन्ने में अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की बुवाई करें ।मिश्रा जी ने बताया कि खेत की गहरी जुताई एम बी प्लाऊ के द्वारा व खेत का समतलीकरण कंप्यूटर करहा द्वारा अवश्य कराये उन्होंने यह भी बताया कि को०-0118 प्रजाति की बुआई के बाद दूसरे पानी पर 10 किग्रा की दर से कैल्सियम नाइट्रेट डाले और पेड़ी प्रबंधन में पौधा गन्ना कटते ही तत्काल सिंचाई,खाद व गुड़ाई करें। इसी क्रम में वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ सरनाम सिंह जी ने वर्तमान में गन्ने की फसल में लगने वाले कीट बीमारियों से किसानों को सजग रहने को कहा। एस के सिरोही वरिष्ठ प्रबंधक(गन्ना) ने चीनी मिल मे नवीनतम प्रजातियों को० 0118 व को० 15023 गन्ना बीज उपलब्ध कराये जाने व आपूर्तिकर्ता को प्रीमियम के सम्बंध में चीनी मिल द्वारा कृषकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व ग्राम प्रधान वीरेन्द्र पाल सिंह जी ने किया व मंच संचालन प्रबंधक (गन्ना) सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने किया व अंत मे कृषक गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान वीरेन्द्र पाल सिंह जी ने गोष्ठी में आये सभी आगंतुको का आभार व आशीर्वचन के साथ गोष्ठी का समापन किया गया। गोष्ठी में मनजीत सिंह,वेद राम सिंह,राजू सिंह गुरविंदर सिंह,अवतार सिंह प्रधान पचतौर, पूर्व प्रधान मुड़िया मंसाराम आलोक वर्मा,नीरज सक्सेना, कमलेश वर्मा सोनारीपुर,भैनु गिरि आदि सैकड़ो कृषक व ब्लॉक इंचार्ज दीपक सिंह सहित समस्त सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *