



(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां – (खीरी )गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बलदेव वैदिक विद्यालय इंटर कॉलेज पलिया कलां में कक्षा 9 सत्र 2024-25 में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए दिनांक 17 मार्च 2024 को प्रवेश परीक्षा करवाई गई थी। 461 पंजीकृत छात्रों में 401 छात्र सफल हुए जिनके अभिभावकों के साथ दिनांक 20 मार्च 2024 को विद्यालय प्रबंधन द्वारा मीटिंग की गई । प्रवेश परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त क्रमशःतीन छात्र 1-जमन सिद्दीकी पुत्र बशारत उल्ला निवासी ग्राम -बसंतापुर कलां पलिया प्राप्तांक 48 / 50 2-मनीष कुमार पुत्र राजेश यादव निवासी ग्राम देवीपुर पटिहन प्राप्तांक 47/50 3-अभिषेक पुत्र वीर बहादुर निवासी मोहल्ला रंगरेजान, पलिया प्राप्तांक 46 /50 छात्रों के अभिभावकों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से विद्यालय के प्रबंधक राजेश भारतीय ने तीनों छात्रोंके द्वारा सर्वोच्च अंक लाने पर अभिभावकों को पुरस्कृत किया ।
इन तीनों छात्रों को विद्यालय प्रशासन की ओर से स्कूल बैग, स्कूल ड्रेस तथा किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी ।
प्रवेश परीक्षा में असफल या प्रवेश परीक्षा से वंचित छात्रों को एक और अवसर प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी कॉलेजकी प्रबंधन समिति ने दी।