(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी खंभारखेड़ा (लखीमपुर)बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड खंभारखेड़ा, लखीमपुर खीरी द्वारा तृतीय एवं अंतिम चीनी मिल बंदी की सूचना दिनांक 23 मार्च 2024 के लिए सभी संबंधित समितियों को भेज दी गई है एवं अधिकांश वाह्य क्रयकेंद्रो पर गन्ने की खुली खरीद करने के उपरांत अंतिम रूप से बंद कर दिया गया है, चीनी मिल गेट पर भी गन्ने की खुली खरीद दिनांक 16 मार्च 2024 से की जा रही है। इस संबंध में चीनी मिल के यूनिट हेड अवधेश गुप्ता ने बताया कि चीनी मिल क्षेत्र के कृषकों के पास मिल आपूर्ति योग्य गन्ना लगभग समाप्त हो गया है, जिसके कारण चीनी मिल को कम क्षमता पर चलाने के बावजूद भी मांग अनुसार पर्याप्त गन्ना उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिसके कारण चीनी मिल नो केन में बंद हो रही है एवं मिल का पेराई कार्य बाधित हो रहा है।
अतः क्षेत्र के समस्त किसान भाइयों से अनुरोध है कि दिनांक 23 मार्च 2024 तक अपने पेराई योग्य गन्ने का अनिवार्य रूप से आपूर्ति कर देवें, इसके उपरांत चीनी मिल पेराई सत्र 2023-24 के लिए अंतिम रूप से बंद कर दी जाएगी।