(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां (खीरी)लखीमपुर 19 सितंबर। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को “राष्ट्रीय पोषण माह” के तहत कलेक्ट्रेट में भव्य कार्यक्रम हुआ, जिसमें सीएम ने जिले के 11 बाल विकास परियोजना (सीडीपीओ) कार्यालय का वर्चुअल शिलान्यास किया।कार्यक्रम का सफल संचालन, संयोजन डीपीओ भारत प्रसाद ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल सिंह संग दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग हुई। अफसरों संग आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने सीएम के उद्बोधन को देखा और सुना।

डीएम ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर बच्चों को सुपोषित के साथ शिक्षित भी बनाने की जिम्मेदारी है। कुपोषण किसी व्यक्ति की नहीं बल्कि समाज की लड़ाई है। सभी को मिलकर यह लड़ाई लड़नी होगी। सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री तत्परतापूर्वक कार्य करें और बच्चों का भविष्य बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य और अधिक समृद्ध समाज के लिए पोषण अत्यन्त जरूरी है। शिशु व बाल मृत्यु में वृद्धि का एक प्रमुख कारण मातृ एवं शिशु कुपोषण है। कुपोषण की रोकथाम में सबसे बड़ी चुनौती समाज, परिवार एवं व्यक्ति के स्तर पर पोषण सम्बन्धी मौजूदा व्यवहारों, धारणाओं, मिथकों में परिवर्तन लाना है। डीपीओ भारत प्रसाद ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवम् प्रासंगिकता बताइ।

बताते चले कि राजधानी लखनऊ के लोकभवन सभागार में राष्ट्रीय पोषण माह (01 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2023) के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ₹155 करोड़ की लागत से 1,359 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण/शिलान्यास, ₹50 करोड़ की लागत से 171 बाल विकास परियोजना कार्यालयों का शिलान्यास व 2.90 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री एवं सहायिकाओं को यूनिफॉर्म (साड़ी) के लिए डीबीटी से ₹29 करोड़ की धनराशि का वर्चुअल अंतरण किया।

इनको मिली योजनाओं की सौगात
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह के साथ कुपोषित से सुपोषित श्रेणी में आने वाले बच्चों के 05 अभिभावकों को सम्मानित किया। उत्कृष्ट कामकाज वाली बाल विकास परियोजना (शहर) की 05 आंगनबाड़ी कार्यकत्री अल्का अवस्थी, नीतू सिंह, आशा देवी, उमा रानी, अजूरानी, ब्लाक कोआर्डीनेटर बाल विकास परियोजना (शहर) प्रीतकमल वर्मा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशारानी, मीरावती को रू. 05-05 हजार व सहायिका कहकशा याशमीन, नीलम देवी को रू० 2500-2500 की धनराशि के प्रोत्साहन चेक प्रदान किया। नवजात शिशु आरती, बानी को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार एवम् गर्भवती एवं धात्री वंदना, प्रेमवती को पुष्टाहार किट देकर गोदभराई संस्कार हुआ। संपूर्ण सुपोषण अभियान के तहत सैम श्रेणी के कासिम खान, मो.कादिर को सुपोषण किट प्रदान की।

न्यूट्रीशन गार्जियन अवार्ड से सम्मानित हुए अफसर, कार्मिक
डीएम ने सैम श्रेणी के बच्चों को गोद लेकर कुपोषण मुक्त बनाने के लिए एआरओ अवधेद्र सिंह, ईओ संजय कुमार, बीईओ फूलचन्द, मुख्य सेविका कीर्ति सचान को न्यूट्रीशन गार्जियन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

खीरी की 2875 आंगनवाड़ी कार्यकत्री, 2285 सहायिका को यूनिफॉर्म की सौगात
जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद खीरी की 2875 आंगनवाड़ी कार्यकत्री, 2285 आंगनवाड़ी सहायिका को 02-02 साड़ी/यूनिफार्म की सौगात दी। सीएम ने यूनिफॉर्म के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के खातों में एक-एक हज़ार रुपया खाते में अंतरित किए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *