(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी रिजॉर्ट में हुई संपन्न पलियाकलां- खीरी इंडिपेंडेंट प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन लखीमपुर खीरी द्वारा दिनांक 18 फरवरी 2024 को निर्वाना रिसॉर्ट दुधवा पलिया कलां खीरी में मीटिंग संपन्न हुई । इस मीटिंग में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधकों ने भाग लिया मीटिंग में छात्र-छात्राओं के अगले सत्र में समुचित विकास एवं आधुनिक शिक्षा प्रणाली की चर्चा की गई ।
इस मीटिंग में यह सुनिश्चित किया गया की अगले वर्ष छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान विद्यालयों द्वारा रखा जाएगा ।
सरकार के सभी मानकों के अतिरिक्त छात्र हित में प्राइवेट स्कूल विशेष ध्यान देंगे और साथ ही इस मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि बिना टी० सी० के किसी भी छात्र-छात्रा का प्रवेश नहीं लिया जाएगा ।
कोई भी छात्र-छात्रा अपने पूर्व विद्यालय का पूर्ण भुगतान किए बिना किसी अन्य विद्यालय में प्रवेश नहीं ले पाएगा तथा वह अपने पुराने विद्यालय में भी प्रवेश बिना भुगतान के नहीं ले पाएगा ।
संगठन के अध्यक्ष गुरपाल सिंह मांगट एवं सचिव जसमीत सिंह अजमानी ने संगठन के सभी सदस्यों से आपसी सहयोग एवं एकता पर विशेष बल देने के लिए कहा ।
संगठन के सभी सदस्यों ने आपसी सहयोग एवं एकता पर विशेष जोर देते हुए यह स्पष्ट किया कि वह नवीन सत्र 2024- 25 में संगठन कि उक्त शर्तों का पालन यथावत करेंगे ।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष गुरपाल सिंह मांगत एवं सचिव जसमीत सिंह अजमानी संगठन संरक्षक हरवंत सिंह अजमानी( प्रबंधक अजमानी पब्लिक स्कूल लखीमपुर खीरी), मुकेश अग्रवाल( प्रबंधक गुरुकुल अकैडमी पालिया), जगत चौधरी, जसमेल सिंह मांगत, राकेश कश्यप, आलोक मिश्रा, आनंद कुमार गुप्ता, अफजल हुसैन, राकेश गौढ़, समीर गुप्ता, कार्तिक गर्ग, प्रमोदिनी शुक्ला, तेजिंदर सिंह एवं जनपद के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 31 विद्यालय प्रबंधकों ने इस मीटिंग में सकुशल भाग लिया और उक्त विषयों पर अपने- अपने विचार प्रकट किए ।